गुरुग्राम: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात देखते हुए गुरुग्राम पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसे लेकर शहर के होटल, पीजी, रेस्टोरेंट में जांच की जा रही है।

शुक्रवार रात जांच के दौरान सेक्टर-31 स्थित एक गेस्ट हाउस में 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक रहते मिले। ये सभी माॅरीशस से इलाज के लिए गुरुग्राम आए थे।

बिना प्रशासन को जानकारी दिए नागरिकों को ठहराने पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक पर विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

विदेशी नागरिकों को ठहराने के संबंध में फार्म-C पेश नहीं कर सका
सेक्टर-40 थाना पुलिस ने बताया कि सेक्टर-31 स्थित ओमका मेडिकल गेस्ट हाउस में जांच के दौरान रजिस्टर चेक करने पर 40 से ज्यादा विदेशी नागरिकों की एंट्री मिली।

जांच में पता चला कि ये सभी माॅरीशस के रहने वाले हैं और बीते दिनों इलाज कराने के लिए गुरुग्राम आए थे। गेस्ट हाउस संचालक रवि कुमार से इन विदेशी नागरिकों को ठहराने के संबंध में फार्म-C प्रस्तुत नहीं कर सके।

उनकी ओर से इन विदेशी नागरिकों को ठहराने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई थी, इस पर  गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

एक सप्ताह से अधिक समय तक रुकने पर पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य
शुक्रवार को ही जिलाधीश अजय कुमार ने वर्तमान स्थिति में सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत साइबर कैफे, पीजी, गेस्ट हाउस, होटल, मकान मालिकों, कार्यालयों को निर्देश जारी किए थे।

उन्हें रजिस्टर में दर्ज प्रत्येक आगंतुक व किरायेदार का रिकार्ड रखने का निर्देश दिया गया था। साथ ही उनके पहचान पत्र की फोटोकापी भी रिकार्ड में रखने के लिए कहा गया था।

अगर किसी विदेशी को एक सप्ताह से अधिक समय तक रुकना है तो गुरुग्राम में पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है। यदि कोई आदेशों उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई हाेती है।

मॉरिशस के ये नागरिक इलाज के लिए आए थे भारत 
केशव बालकिशन, दीक्षा बाल किशन, बीबी जरीन लटोना, बीबी नाजलाई लुखो, अली नदीम लुखो, जरा जमालखान, धर्मेन्द्र दुबरा, डीमोटी दुबरा, पुजा देवी दुबरा जालिम, महमूद रिसाद खुदाबक्श, बीब रोजईदा खुदा बक्श, अब्दुल अजाद खुदा, बीबी रिजोनिदिया और बीबी जुलेखा जेन्डु।

मोहम्मद नुरानी, अनबर हुसैन, इकबाल मौसिब, सहिदा तुननिशा, बीबी नसीम, मोहम्मद राईजा, अबदोश शामद, ऱिद्धवानी, उमर करीदुन, बीबी फजिला, मोहम्मद अली, बीबी नासरीन, बीबी साइजिया, बीबी साइदा, मोहम्मद रिसाद, नाजरिम बीबी और मुस्लिम सोमाली

साइदा सुमाली, बीबी फरदिना, मोहम्मद जाइन नाफुल रिहान, मोहम्मद अनाश, योगेश शिवदत्त, नासरिन, शिवदत्त, बीबी परविजा बेगम, अदबीलाल, नौसाइहिया, बीबी नसीम बानु और तुवाले बौद्धिन ।