अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वे जल्द ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम और फार्मास्यूटिकल्स पर टैरिफ यानी शुल्क की घोषणा करेंगे। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि यदि किसी समस्या जैसे युद्ध आदि का सामना करना पड़ा, तो अमेरिका को इन सभी उत्पादों की आवश्यकता होगी।

ट्रंप ने अपनी कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर देश ने हमें ठगा है। वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने उसी बैठक में कहा कि दो अप्रैल को ट्रंप कई शुल्क लगाने जा रहे हैं। अमेरिका बाहरी राजस्व सेवा शुरू करेगा।

वेजेजुएला पर दबाव बना रहे ट्रंप
बता दें कि अमेरिकी सरकार आंतरिक राजस्व सेवा अमेरिकियों से कर एकत्र करती है। इस बीच, अमेरिका राष्ट्रपति कहा कि जो भी देश वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदता है, उसे अमेरिका के साथ किए गए किसी भी व्यापार पर 25 फीसदी शुल्क देना होगा।

यह व्यवस्था दो अप्रैल से प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि वह यह कदम इसलिए उठा रहे हैं, क्योंकि वेनेजुएला ने दसियों हजार लोगों को अमेरिका भेजा है, जिनकी बहुत हिंसक प्रवृत्ति है। इस कदम का उद्देश्य वेनेजुएला पर दबाव बनाना है, ताकि वह अपने नागरिकों के व्यवहार में सुधार करे और अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में पारदर्शिता लाए।

निर्वासितों को लेकर पहुंचा विमान
उधर, अमेरिका से निर्वासित 199 वेनेजुएलावासियों को लेकर एक चार्टर्ड विमान सोमवार को राजधानी कराकस पहुंचा। विमान अमेरिका से उड़ान भरकर होंडुरास में रुका और फिर कराकस के निकट एक हवाई अड्डे पर उतरा।

आगमन के फुटेज में निर्वासित व्यक्तियों को राहत और खुशी व्यक्त करते हुए दिखाया गया। एक अन्य मामले में ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेनी महत्वपूर्ण खनिजों पर अमेरिका-यूक्रेन राजस्व-साझाकरण समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।