अभिनेता सैफ अली खान पर इस साल जनवरी में उनके घर पर चाकू से हमला हो गया था, जिसमें अभिनेता घायल हो गए थे। हालांकि, तुरंत इलाज मिल जाने से अभिनेता अब पूरी तरह से ठीक होकर काम पर वापस भी लौट चुके हैं। अब इस घटना के लगभग 2 महीने के बाद सैफ अली खान की बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सारा ने कहा कि इस घटना ने उन्हें एहसास कराया कि अगर चीजें गलत हो जातीं तो उनकी जिंदगी एक रात में कितनी बदल सकती थी।

मैं बहुत आभारी हूं
सारा अली खान ने इस घटना को लेकर ईश्वर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “इससे आपको एहसास होता है कि असल में क्या मायने रखता है। पूरा परिवार सिर्फ कृतज्ञता और शुक्रिया अदा करता है, वर्ना बहुत कुछ गलत हो सकता था। मैं बहुत आभारी हूं कि सबकुछ ठीक है। यह घटना हमें हमारी जिंदगी की याद दिलाती है। हम सब मेंटल हेल्थ पर काम करने की बात करते हैं। अपने जीवन के लिए आभारी होना बहुत जरूरी है। ऐसी घटनाएं आपको ये एहसास कराती हैं।”

सारा ने बताया पिता सैफ से हैं कितना करीब
सारा ने आगे सैफ अली खान को लेकर कहा, “वो मेरे पिता हैं और हम एक-दूसरे के उतना नजदीक हैं, जितना हो सकते हैं। इससे मुझे ये एहसास नहीं हुआ कि वो मेरे पिता हैं, इससे मुझे ये एहसास हुआ कि पूरी जिंदगी रातों-रात बदल सकती थी। इसलिए हर दिन को अच्छे से मनाना चाहिए। इससे मुझे एहसास हुआ कि हमें अपने जीवन के लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए। 

16 जनवरी को घर पर हुआ था सैफ पर हमला
सैफ अली खान पर 16 जनवरी की देर रात को एक हमलावर ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। उसने सैफ पर कई बार चाकू से हमला किया, जिससे सैफ बुरी तरह से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें रात में ही अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां सर्जरी के बात सैफ को कुछ दिन अस्पताल में ही रहना पड़ा था। सैफ 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी लेकर वापस घर पहुंचे थे। अब अभिनेता फिलहाल पूरी तरह से ठीक हैं और अपने काम पर वापस भी लौट चुके हैं।