दिल्ली बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे नहीं आने को लेकर रेखा सरकार पर विपक्ष की आम आदमी पार्टी हमलावर है. आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने बुधवार को विधानसभा में इसपर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सदन में ऑन रिकॉर्ड मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इकोनॉमिक सर्वे नहीं आया, यह गैर जिम्मेदाराना बयान था. आज तक के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है कि बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे नहीं आया हो.

संजीव झा ने बजट के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के भाषण पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे बजट में इनके वादों से ज़्यादा गाली गलौज था. एक लाख करोड़ के इस बजट का साल के अंतिम में मूल्यांकन करेंगे तो यह हवा हवाई ही साबित होगा. इस दौरान उन्होंने एक कविता के जरिए भी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, वे समंदर खंगालने में लगे हैं, हमारी कमियां खंगालने में लगे हैं. जिनके किरदार से शैतान भी शर्मिंदा है, वे हमारी इज्जत उछालने में लगे हैं.’

‘न तो 2500 और न ही फ्री गैस सिलेंडर’

आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा, ‘2013 में हमारी सरकार बनी, हमने बिजली पानी बिल माफी की बात कही थी और यह 48 घंटे में किया. स्कूलों पर खर्चे को हम इन्वेस्टमेंट मानते हैं. उसका रिटर्न भी मिला. अस्पतालों में हमने बेड की संख्या बढ़ाई. कमी निकालना बहुत आसान है. दिल्ली एकमात्र प्रदेश है जहां शहादत पर एक करोड़ की राशि दी जाती है, इसकी शुरुआत हमने की थी.’ उन्होंने कहा कि इस बजट से आप न तो 2500 देने जा रहे हैं और न ही फ्री गैस सिलेंडर.

यह महत्वपूर्ण डाटा लेकिन अनिवार्य नहीं है- BJP

वहीं, बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने इकोनॉमिक सर्वे पर विपक्ष को जवाब दिया है. उन्होंने कहा इकोनॉमिक सर्वे सरकार की नीयत नहीं बताता, यह महत्वपूर्ण डाटा है लेकिन अनिवार्य नहीं है. संविधान में कहीं भी इकोनॉमिक सर्वे पेश करने के बारे में नहीं लिखा है. दिल्ली के स्कूल अस्पतालों की हालत ख़राब है और आप इकोनॉमिक सर्वे का शोर मचा रहे हैं. इस सरकार को अपने 10 साल के कार्यों का आउटकम लेकर आना चाहिए.