सीएम रेखा गुप्ता का सख्त कदम, सफाई व्यवस्था में खामी पर सैनिटेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड
दिल्ली की सीएम और उनकी कैबिनेट के मंत्री इन दिनों एक्शन मोड में हैं. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इस कड़ी में बुधवार को सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा एक्शन लिया. सफाई में लापरवाही करने पर सीएम ने वार्ड-57 पीतमपुरा, केशव पुरम जोन के सैनिटेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही सैनिटेशन इंस्पेक्टर और एडिशनल सैनिटरी इंस्पेक्टर वार्ड-55 केशव पुरम का ट्रांसफर किया है. सीएम ने सफाई और नालों की डी-सील्टिंग के कामों के निरीक्षण के दौरान खामियां पाई थीं.
सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा का निरीक्षण किया और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो के खंभों समेत पब्लिक प्रॉपर्टी से अवैध पोस्टर और बैनर हटाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, अगर हम स्वच्छ और सुंदर दिल्ली चाहते हैं तो सभी का सहयोग जरूरी है. पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है.
क्यों सस्पेंड हुए सैनिटेशन इंस्पेक्टर
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, पीतमपुरा के वार्ड-57 में निरीक्षण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने क्षेत्र में 4 फीट चौड़े नाले की सफाई ना होने पर एक सैनिटेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री पीतमपुरा के कई इलाकों में पहुंचीं और लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों की ओर से उठाई गई समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
इन कार्यों का सीएम ने किया उद्घाटन
सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में एसडी (सी) ब्लॉक, आरयू ब्लॉक, एचपी ब्लॉक, एमयू ब्लॉक, एलपी ब्लॉक और जी एंड जेयू ब्लॉक में पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इन कार्यों में गलियों, सीवेज लाइन, नालियों और सिक्योरिटी गेट के निर्माण शामिल हैं. इनमें एलपी ब्लॉक में गोपाल मंदिर मार्ग और सिटी पार्क होटल के सामने 36 लाख रुपये की लागत से नालियों का निर्माण, आरयू ब्लॉक में 12.86 करोड़ रुपये की लागत से ड्रेनेज सिस्टम में सुधार आदि काम शामिल है