अलवर:  लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बीचगावा गांव में बुधवार सुबह कांवड़ रथ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे भक्तों का रथ हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे 32 कांवड़िए घायल हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद JEN व हैल्पर सस्पेंड

इस हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर (JEN) दिनेश और टेक्निकल हेल्पर सोनू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही लाइनमैन को लाइन हाजिर कर दिया गया। मृतकों के परिजनों को विद्युत निगम की ओर से 5 लाख रुपये और सरकारी योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। मृतकों की पहचान सुरेश चंद्र प्रजापत (35) और गोपाल प्रजापत (22) के रूप में हुई है। मृतक एक ही गांव के निवासी थे।

हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ यात्रा गांव में प्रवेश कर रही थी और ग्रामीण उत्साहपूर्वक स्वागत की तैयारी कर रहे थे। रथ के बिजली के तारों से छूने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ, जिसमें कई कांवड़िए गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत गढ़ी सवाईराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों- पूजा देवी, राहुल, मदनलाल, राधेश्याम, रजनी, दक्ष, सीमा और विरमा को अलवर रेफर किया गया।