'संसद से भागे पीएम!', राहुल गांधी का पीएम मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला
संसद के मानसून सत्र में पहले दिन हंगामे के सिवाय कुछ नहीं हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिन्दूर समेत अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। जब विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा तो मंगलवार सुबह 11 बजे तक दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सवाल यह है कि हाउस में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके लोगों को बोलने देते हैं, मगर विपक्ष का कोई कुछ कहना चाहता है तो उसकी अनुमति नहीं है. मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, मेरा हक है. मुझे तो कभी बोलने ही नहीं देते.’उन्होंने कहा, ‘ये एक नया अप्रोच है. नियम यह कहता है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोले तो हमें भी स्पेस मिलना चाहिए. हम दो शब्द कहना चाहते थे मगर विपक्ष को इसकी अनुमति नहीं दी गई.’
प्रियंका गांधी ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि ‘नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें बोलने का अधिकार मिलना चाहिए था.’