धोखाधड़ी में लिप्त पुलिसकर्मी सस्पेंड, साथियों को ही बनाया शिकार
कॉन्स्टेबल पवन ने दोस्त को लगाया 1 करोड़ का चूना, पुलिस कर रही तलाश
अजमेर,। अजमेर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को ठगने वाले कॉन्स्टेबल पवन मीणा को सस्पेंड कर दिया है। सोमवार को अजमेर एसपी ने आदेश जारी किया है। आरोपी पवन मीणा फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। कॉन्स्टेबल दीपक वैष्णव ने 9 अप्रैल 2025 को क्लॉक टावर थाने में 1 करोड़ की ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
दीपक ने बताया था कि ठगी का मास्टरमाइंड पुलिस लाइन में पोस्टेड कॉन्स्टेबल पवन मीणा है। करौली का रहने वाला पवन उसका बैचमेट है। इसलिए पहले से उससे जान-पहचान थी। वह दीपक से मिलने थाने आता था। इस दौरान उसकी यहां कुछ दूसरे पुलिसकर्मियों से भी जान-पहचान हो गई। पवन जब भी आता, नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट और उसमें करोड़ों रुपए निवेश से चौगुनी रकम कमाने की बातें करता था। वह कहता था- तनख्वाह से घर का गुजारा नहीं चला सकता, जीवन में कुछ बड़ा सोचो।
पवन मीणा ने अपने भाई कुलदीप मीणा जो सरकारी टीचर हैं के साथ मिलकर अजमेर जिले के दूसरे पुलिसकर्मियों को करोड़पति बनने के सपने दिखाए और उनसे करोड़ों रुपए ठगे। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल और उसका भाई कुलदीप फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।