Nagaur Sahdev Murder Case: जायल के बहुचर्चित सहदेव जाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या की वारदात के बाद से फरार थे। अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दोनों को नागौर से दबोचा। ललिता प्रकरण में आत्महत्या कर चुकी करिश्मा की बड़ी बहन है। करिश्मा (महिपाल जाट की साली) सहदेव से शादी कर साथ रह रही थी। इससे उसके परिजन नाराज थे। इसी कारण महिपाल और ललिता ने सहदेव की हत्या का षड़यंत्र रचा। मृतका के पिता व चाचा अभी फरार हैं। थानाप्रभारी शम्भूसिंह शेखावत ने बताया कि जायल के सहदेव जाट का अपहरण व हत्या के मामले में अब तक फरार चल रहे मुख्य आरोपी नागौर के कुचेरा खेड़ा के महिपाल जाट और उसकी पत्नी ललिता को नागौर से गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार महिपाल और उसकी पत्नी ललिता ने ही अपने साडू व बहनोई सहदेव जाट को अजमेर से अगवाकर सबक सिखाने का षड़यंत्र रचा था। महिपाल ने ससुर व चचिया ससुर की मदद से सहदेव को पुरानी आरपीएससी भवन के सामने से अगवा किया, फिर हत्या कर शव को जायल तेजासर के निकट खेत में फेंक दिया था।

मृतका के पिता व चाचा की तलाश

प्रकरण में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस पूर्व में जायल निवासी कुन्नाराम(53), धारणा निवासी ओमप्रकाश(40), करिश्मा के चाचा रामकिशोर जाट(33), बोलेरो कैम्पर चालक नागौर खाटू कसनाऊ निवासी कैलाशराम जाट को गिरफ्तार कर चुकी है। चारों को न्यायिक अभिरक्षा में हैं। पुलिस को प्रकरण में सहदेव की प्रेमिका व पत्नी करिश्मा के पिता बस्तीराम जाट, चाचा रामप्रताप समेत अन्य लोगों की तलाश है। गौरतलब है कि करिश्मा ने प्रेमी व पति सहदेव जाट की हत्या के बाद 26 जून को अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली ।