हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद प्यार की तलाश में नताशा स्टेनकोविक
हाल ही में नताशा स्टेनकोविक ने फिर से प्यार करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक से अलग होने के बाद, अब अभिनेत्री ने कहा कि वह भविष्य में आने वाले पलों को स्वीकार करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने उम्र और अनुभवों का भी हवाला दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
क्या कहा नताशा स्टेनकोविक ने?
नताशा स्टेनकोविक ने कहा कि वह आने वाले सालों में नए अनुभवों, अवसरों और शायद प्यार पाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह प्यार के खिलाफ नहीं हैं। वह जीवन में आने वाले अवसरों को स्वीकार करना चाहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि सही समय आने पर सही संबंध स्वाभाविक रूप से बनते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह विश्वास और सही सोच वाले रिश्तों को महत्व देती हैं।
आप अपने अनुभवों से मैच्योर होते हैं
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि पिछला साल उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि उनके पास पिछले रिश्ते को लेकर कई अच्छे और बुरे अनुभव हैं। साथ ही नताशा ने कहा कि आप उम्र से नहीं, बल्कि अनुभवों से मैच्योर होते हैं। काफी दिनों प्रोफेशन लॉइफ से दूरी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा पांच साल से इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद वापसी आसान नहीं होती है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मेहनत से जल्द ही नया करियर अपनाएंगी।
एक नजर नताशा स्टेनकोविक की ओर
नताशा स्टेनकोविक के बारे में बात करें तो वह भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से मई, 2020 में शादी के बंधन में बंधी थी। इसके बाद जुलाई, 2020 में दंपति को एक बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। चार साल के रिश्ते के बाद दोनों आपसी सहमति से 2024 में अलग हो गए थे।