मनेंद्रगढ़: शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ में कार्यरत श्री रामखेलावन गुप्ता प्रयोगशाला तकनीशियन 30 अप्रैल 2025 को अपनी अर्द्धवार्षिकी पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। इस हेतु महाविद्यालय में  आयोजित बिदाई कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ.श्राबनी चक्रवर्ती जी के द्वारा श्री गुप्ता जी को श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात् डॉ. चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम आज एक ऐसे सहयोगी को विदाई दे रहे है जिन्होनें अपनी पूरी सेवायात्रा में ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन की मिसाल कायम की है। उन्होनें आगे बताया कि श्री गुप्ता जी न केवल एक मेहनती कर्मचारी रहे बल्कि एक मार्गदर्शक, एक सच्चे मित्र और परिवार के जैसे रहे। इनके साथ काम करते हुए महाविद्यालय परिवार ने न केवल कार्य की बारीकियां सीखी, बल्कि मानवीय मूल्यों और कर्त्तव्यनिष्ठा का वास्तविक अर्थ भी समझा। इनका सेवाकाल हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। सेवानिवृत्ति एक यात्रा का अंत नही, बल्कि एक नई यात्रा की शुरूआत है। हम कामना करते है कि जीवन का यह नया अध्याय और भी अधिक खुशियों और संतोष से भरा हो।

उदबोधन के अगले क्रम में समस्त प्राध्यापकगण, अतिथि व्याख्याताओं एवं कर्मचारीगण ने श्री गुप्ता जी के कार्य एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. चक्रवर्ती ने श्री गुप्ता जी के पेंशन प्रकारण निराकृत कर उनको पेंशन अदायगी आदेश (पीपीओं) प्रदान किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय परिवार के द्वारा श्री गुप्ता जी को भेटस्वरूप ब्रीफकेश एवं वस्त्र देकर गाजे-बाजे के साथ उन्हे ससम्मान उनके घर तक पहुंचाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई, डॉ.रश्मि तिवारी, डॉ. सुशील कुमार तिवारी, डॉ. प्रभा राज, डॉ.अरूणिमा दत्ता, श्री शरणजीत कुजूर, भीमसेन भगत,रंजीममणी सतनामी, डॉ. नसीमा बेगम अंसारी, श्रीमती स्मृति अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश पटेल, सुशील कुमार छात्रे, अतिथि व्याख्यातागण डॉ. रेनु प्रजापति, डॉ. रामजी गर्ग, शुभम कुमार गोयल, रामनिवास गुप्ता, पुष्पराज सिंह, डॉ.रिंकी तिवारी, श्री शिवानंद साकेत, शिवकुमार, थनेन्द्र कश्यप, अभिषेक कुमार सिंह, सुश्री अल्पना रानी खलखो श्री प्रकाश दास मानिकपुरी, सुमित तिवारी, कार्यालयीन स्टॉफ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सुनीत जाँनसन बाड़ा, प्रेमलाल पटेल, बाबूलाल शुक्ला, श्रीमती मीना त्रिपाठी, भोले प्रसाद रजक, लड्डू गोपाल रजक, कमलू सिंह मार्को, श्रीमती मायादेवी सिंह, प्रदीप कुमार मलिक, कु. साधना बुनकर, पारसनाथ तिग्गा, श्रीमती ममता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।