कांवड़ यात्रा 2025: नोएडा से हरिद्वार-ऋषिकेश के लिए स्पेशल बसें, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा परिवहन निगम ने 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों के सुविधा के लिए विशेष इंतजाम, किया है. 10 जुलाई से सुबह 5 से रात 9 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए 40 बसों को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त 10 बसों को रिजर्व में रखा गया है, कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए डिपो परिसर में ही हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. हरिद्वार जाने वाली इन बसों में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा होगी
कांवड़ियों के लिए नोएडा परिवहन निगम ने किए खास इंतज़ाम : 11 जुलाई से सावन का शुरूआत हो रही है. सावन में हरिद्वार से जल लाकर शिवालयों में चढ़ाने की परंपरा है. दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा से केवल हजारों श्रद्धालु हरिद्वार जल लेने जाते हैं. जल लेने जाने वाले कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसलिए नोएडा परिवहन निगम ने विशेष इंतजाम, किया है.
हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी : एआरएम ,नोएडा डिपो रोहताश सिंह ने बताया कि सावन की कांवर यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए 40 बसों को लगाया गया है. 10 बसों को रिजर्व में रखा गया है. इन रोडवेज बसों में 12 फुट से बड़ी कांवड़ ले जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही भाले या त्रिशूल जैसी नुकीली चीजें ले जाया जा सकेगा.
एआरएम नोएडा ने दी जानकारी : एआरएम नोएडा डिपो ने बताया कि हरिद्वार जाने वाली इन बसों में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधा होगी.कंडक्टर उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछेंगे. कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए डिपो परिसर में एक हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा.
लापरवाही से बस चलाने से कोई हादसा ना हो इसके लिए रोडवेज विभाग के अधिकारी शराब पीकर बस चलाने वाले चालक परिचालक को लेकर भी सख्त है. अधिकारी चेकिंग अभियान चलाकर चालक परिचालक का ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट करेंगे. जिससे शराब पीने वाले चालक परिचालक का पता लगाया जा सके. रोडवेज बस डिपो पर श्रावण मास के दौरान साफ सफाई का भी विशेष इंतजाम रहेगा.