कोरबा में अवैध रिश्ते का खौ़फनाक परिणाम, महिला की संदिग्ध मौत

अवैध रिश्तों का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा से सामने आया है. यहां एक महिला ने बॉयफ्रेंड की खातिर पति को छोड़ दिया. फिर किराए का मकान लेकर अकेले रहने लगी. उसका बॉयफ्रेंड उससे मिलने रोज वहां आता था. लेकिन अब महिला की खून से सनी लाश मिली तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है. यहां दुर्गा मंदिर के सामने एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला की पहचान लता बाई के रूप में हुई है. वह एतमानगर डूमरमुडा की रहने वाली थी. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है. जानकारी के मुताबिक, लता किराए के मकान में अकेली रहती थी और मजदूरी करके अपना जीवनयापन कर रही थी. वह पास के एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रही थी.
पति को छोड़ किसी और के साथ भागी
लता कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भागकर आई थी और उसके संपर्क में रहती थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले लता का किसी से विवाद हुआ था, जिसके चलते वहां हंगामे की स्थिति बनी थी. सोमवार सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे, तब उन्होंने लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
ईंटों पर मिले खून के निशान
पुलिस को महिला के घर का दरवाजा खुला मिला, वहीं चौखट और घटनास्थल के पास ईंटों पर खून के निशान भी पाए गए. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है. जिसे लता का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है, वो भी फरार है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.