पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया।29 अप्रैल को प्रीति सूदन का कार्यकाल पूरा होने के बाद से यूपीएससी चेयरमैन का पद रिक्त था।

आदेश के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अजय कुमार की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 1985 बैच के केरल कैडर के आइएएस अजय कुमार 23 अगस्त, 2019 से 31 अक्टूबर, 2022 तक रक्षा सचिव थे।
यूपीएससी में चेयरमैन के अलावा अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में आयोग में सदस्यों के दो पद रिक्त हैं। गौरतलब है कि यूपीएससी चेयरमैन का कार्यकाल अधिकतम छह वर्ष होता है या फिर उनकी आयु 65 वर्ष पूरी हो गई हो।