टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर पाया गया है और जल्द ही उनका ऑपरेशन किया जाएगा. इस वीडियो में शोएब ने कहा कि कुछ दिनों पहले दीपिका को पेट में दर्द की शिकायत हुई थी. शुरुआत में इसे एसिडिटी समझकर उन्होंने इस पर घरेलू इलाज किया, लेकिन जब दर्द ठीक नहीं हुआ तब उनकी तरफ से डॉक्टर से सलाह ली गई.

शोएब ने आगे कहा कि जांच के बाद पता चला कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में एक टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है. ये खबर सुनकर शोएब और दीपिका दोनों ही काफी परेशान हो गए थे. दीपिका की आगे की ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए शोएब ने कहा कि डॉक्टरों ने तुरंत दीपिका को अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. उन्हें डर था कि कहीं ट्यूमर कैंसर वाला तो नहीं है. हालांकि, सीटी स्कैन की रिपोर्ट में कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. लेकिन, अभी भी दीपिका के कुछ और टेस्ट किए जाने बाकी हैं ताकि पूरी तरह से पुष्टि हो सके. दीपिका पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और गुरुवार यानी 15 मई को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

जल्द करेंगे सर्जरी
शोएब ने बताया कि दीपिका के लीवर में पाए गए इस ट्यूमर का इलाज सिर्फ सर्जरी से ही जो सकता है. इसलिए दीपिका का जल्द ही ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका शुक्रवार को लिवर के एक बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह लेंगी, ताकि आगे के इलाज की योजना बनाई जा सके. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में ही रहने की सलाह दी थी, लेकिन शोएब को लगा कि घर के शांत माहौल में दीपिका ज्यादा आराम महसूस करेंगी.

कैंसर का भी किया है टेस्ट
दीपिका की अभी तक की जांच में कैंसर के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन फिर भी इसे लेकर एक जरूरी ब्लड टेस्ट की. इस ब्लड टेस्ट के रिपोर्ट शुक्रवार को आने वाली है, जिसका परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस मुश्किल घड़ी में शोएब इब्राहिम ने अपने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने उनके पिता के इलाज के दौरान प्रार्थना की थी, उसी तरह वे दीपिका के लिए भी दुआ करें और सभी नकारात्मक बातों को छोड़कर सिर्फ उनकी अच्छी सेहत की कामना करें.