दिल्ली में लगातार बम की धमकियां, अब DU के कॉलेज निशाने पर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली इस वक्त बम की धमकियों से हिली हुई है. कभी स्कूल, कभी एयरपोर्ट, कभी फ्लाइट में बम की धमकियों ने पुलिस और इंटेलीजेंस की मुश्किलें बढ़ा दी है.
स्कूलों के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में बम की धमकी देकर दहशत फैलान की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है.पुलिस के मुताबिक सभी परिसरों की तलाशी ली जा रही है.
यह सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आया है. अधिकारियों ने बताया कि ईमेल में दावा किया गया था कि लाइब्रेरी में बम रखा गया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी के सेंट जेवियर्स स्कूल को भी बम की धमकी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है.
बढ़ाई गई सुरक्षाः दिल्ली अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के जवानों को कई स्कूलों में तैनात किया गया है. रिचमंड ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल मौपाली मित्रा ने कहा कि उन्होंने आज सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के कुछ ही मिनट बाद पुलिस आयुक्त को सूचित कर दिया था. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते और अन्य टीमों की मदद से स्कूल के हर कोने की विस्फोटकों के लिए जांच की गई और वह सुरक्षित पाया गया.
मित्रा ने बताया, "हम हर तरह के संदेश पर नज़र रख रहे हैं. हमें सुबह 10:52 बजे ईमेल से धमकी मिली और हमने पुलिस आयुक्त को 10:58 बजे ईमेल किया. साइबर विभाग के साथ बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमें तुरंत पहुंच गई. हमने स्कूल के हर कोने की जांच की और पाया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है. हम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठा रहे हैं. कुछ असामाजिक लोग ऐसी अफ़वाहें फैला रहे हैं और हम सभी को उनके ख़िलाफ़ खड़ा होना चाहिए. स्कूल सामान्य रूप से चल रहा है''.
तीन दिनों से मिल रही है धमकीः यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के लगभग दस स्कूलों और एक कॉलेज को पिछले तीन दिनों में ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिलने के बाद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.
नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी विधानसभ क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज 20 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है! सोचिए कि बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को किस आघात से गुजरना पड़ रहा होगा। भाजपा दिल्ली में शासन के सभी 4 इंजनों को नियंत्रित करती है, और फिर भी हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं है! चौंकाने वाला है."
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को स्कूलों को बम की धमकियों पर चिंता जताई और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित न कर पाने के लिए सरकार की आलोचना की.