पाली। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। दरअसल पाली दौरे के दौरान उनके हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते समय धमाका हुआ, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार लिया गया।
यहां बताते चलें कि राज्यपाल पाली के दो दिवसीय दौरे पर थे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद उनका हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना हो रहा था, लेकिन 10 फीट ऊपर उठते ही अचानक धमाका हुआ, और हेलीकॉप्टर से धुआं निकलने लगा। पायलट ने सूझ-बूझ से काम लिया और तुरंत ही हेलीकॉप्टर को हेलीपैड पर वापस उतार दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों और बचाव दल ने तुरंत ही हरकत में आते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के तुरंत बाद यह खबर फैली कि राज्यपाल हेलीकॉप्टर में सवार थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घटना के समय वह हेलीकॉप्टर में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर को कन्या महाविद्यालय हेलीपैड पर खड़ा किया गया, जहां दिल्ली से विशेषज्ञ इंजीनियर आकर इसकी जांच करेंगे।
सड़क मार्ग से किया गया रवाना
हेलीकॉप्टर के क्षतिग्रस्त होने के कारण राज्यपाल हरिभाऊ को सड़क मार्ग से जयपुर भेजा गया। प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।