ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने दिखाया झुकाव, शहबाज बोले- चाहते हैं अमन
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि वे भारत के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के अनुसार , पाकिस्तान के पंजाब में कामरा एयर बेस के दौरे के दौरान शरीफ ने कहा कि उनका देश भारत के साथ शांति के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है।
शांति की शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल
हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति की शर्तों में कश्मीर मुद्दा भी शामिल है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य तनाव की स्थिति बनी रही।
एयरबेस पर शहबाज के साथ उप प्रधानमंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर और एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू भी मौजूद थे।
10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया था
पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टिम ने पाकिस्तान के हर हमलों का करारा जवाब दिया। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जबरदस्त सैन्य कार्रवाई की। हांलांकि, चार दिनों तक चले सैन्य तनाव के बाद 10 मई को दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया था।
भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
22 अप्रैल को पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जम्म कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में 9 ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की। सेना की कार्रवाई में 100 आतंकी से ज्यादा मारे गए।