ईरान में पिछले दिनों में भूकंप के 2 झटके लगे हैं. दोनों ही झटके उन इलाकों में लगे हैं, जहां यूरेनियम रखा हुआ है. भूकंप के दोनों ही झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल लगभग 5 थी. ईरान के नतांज़ परमाणु संयंत्र के पास गुरुवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, ये भूकंप बदरूद इलाके में महसूस किया गया. दोनों ही भूकंप के बाद ईरान अधिकारियों ने कहा कि परमाणु सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या ईरान ने परमाणु बम बना लिया है, ये भूकंप कही ईरान के अंडर ग्राउंड परमाणु परीक्षण के तो नहीं थे. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा  पहले ही दावा कर चुकी है कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम भंडार इकट्ठा कर लिया है. अगर ये सच है, तो अमेरिका और इजराइल के लिए ये बड़ा झटका होगा.

परमाणु बम पर बना सस्पेंस
ईरान के परमाणु प्रोग्राम का दौरा करने गई UN की परमाणु टीम ने एक रिपोर्ट में कहा था कि डील पर बात हो न हो लेकिन ईरान परमाणु तैयार करने के करीब पहुंच गया है. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी ईरान के परमाणु जल्द बना लेने की बात कही गई है. साथ ही ईरान के कुछ नेताओं ने भी दावा किया है कि हम किसी समय परमाणु बम बना सकते हैं. ऐसे में ये भूकंप आना इस बात का संकेत हो सकते हैं कि ईरान परमाणु परीक्षण कर रहा है.

मध्य पूर्व में इस समय ईरान की प्रॉक्सीज के खिलाफ अमेरिका और इजराइल ने मोर्चा खोला हुआ है. यमन के हूतियों पर अमेरिका हमले कर रहा है और ईरान को भी ट्रंप चेतावनी दे चुके हैं. ऐसे में ईरान परमाणु परीक्षण कर अपनी ताकत दिखा सकता है और भविष्य में किसी भी खतरे का मुकाबले करने के लिए सक्षम हो सकता है.

रूस का मिल रहा साथ
कुछ जानकारों का मानना है कि ईरान के परमाणु प्रोग्राम को रूस का पूरा साथ मिल रहा है. रूस की तरफ से ईरान के परमाणु कार्यक्रम की पैरवी की गई है. पिछले एक महीने में रूस के वरिष्ठ अधिकारियों का लगातार ईरान का दौरा हो रहा है. फरवरी के आखिर में रूस के विदेश मंत्री भी ईरान गए थे. कुछ खबरों में दावा किया गया है कि ईरान एक एक्सपर्ट रूसी विज्ञानिकों की पूरी मदद कर रहे हैं.