समाचार : भारत बनाम इंग्लैंड – दूसरा टेस्ट, तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को 180 रन की बढ़त मिली। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और अब कुल बढ़त 244 रनों की हो चुकी है।

तीसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड के लिए खराब रही। टीम ने 77/3 से आगे खेलना शुरू किया और जल्द ही जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को गंवा दिया। मोहम्मद सिराज ने लगातार दो गेंदों पर दोनों बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को मैच में मजबूती दी। इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने संघर्ष करते हुए 303 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को वापसी दिलाने की कोशिश की। ब्रूक ने 158 रन बनाए जबकि स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के आखिरी चार बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके। भारत की दूसरी पारी में केएल राहुल (28*) और करुण नायर (7*) क्रीज़ पर मौजूद हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हुए।

भारत फिलहाल इस टेस्ट में पूरी तरह हावी नजर आ रहा है।