आईपीएल-2025 में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता का पिछला मैच अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पंजाब किंग्स से था जो बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में प्लेऑफ के लिए उसे हर मैच में जीत चाहिए ही चाहिए।

दिल्ली ने अपना पिछला मैच रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। अब दिल्ली की नजरें जीत के रास्ते पर लौटने की होंगी। दोनों ही टीमें जीत को बेताब हैं और इसलिए अपनी प्लेइंग-11 को लेकर बड़े कदम उठ सकती हैं।

दिल्ली करेगी बदलाव?
दिल्ली के लिए पिछले मैच में उसकी गेंदबाजी कमजोर साबित हुई थी। कोलकाता के खिलाफ अक्षर पटेल की कप्तानी वाली ये टीम यहां एक बदलाव कर सकती है। टीम दुश्मंथा चमीरा को बाहर कर टी नटराजन को मौका दे सकती है। अगर वह पूरी तरह फिट है तो। आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और मोहित शर्मा की जगह आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ले आए थे।

कोलकाता के खिलाफ भी आशुतोष और मोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले मैच में फाफ डु प्लेसी की वापसी हुई थी और इस मैच में भी वह अपनी जगह बनाए रखेंगे।

कोलकाता भी करेगी बदलाव?
कोलकाता के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में निराश किया था। हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे इस एरिया में बदलाव करें इसकी संभावना नजर नहीं आती है। दिल्ली के मैदान को देखते हुए राहणे एक बार फिर क्विंटन डिकॉक को मौका दे सकते हैं। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को बाहर कर सकते हैं जो फेल हो रहे हैं। दिल्ली के स्टेडियम को देखते हुए डिकॉक टीम के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, मोहित शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन

कोलकाता नाइट राइ़डर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पावेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।