जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने आदेश दिया है. इसके बाद पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को लेकर लोगों के सवाल उठ रहे हैं. इन सवालों का अब नोएडा पुलिस ने भी जवाब दिया है. सीमा हैदर की पाक वापसी पर पुलिस का कहना है कि केंद्र सरकार से जो आदेश मिलेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इस मामले में केंद्र सरकार और यूपी पुलिस से सीमा को कोई नोटिस नहीं मिला है. उनका कहना है कि सीमा अभी भी कोर्ट के आदेश पर गांव रबूपुरा में रह रही हैं. उनका कहना है कि सीमा हैदर के मामले की जांच यूपी एटीएस ने भी की, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला था. इस मामले में अब नोएडा पुलिस ने भी कहा है कि सीमा को लेकर उनके पास कोई आदेश नहीं आया है. यह मामला कोर्ट में है. जो आदेश मिलेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

PM-CM से लगाई गुहार

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी. इस हमले को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा रुख अपनाते हुए सार्क वीजा छूट की नीति के तहत उसके नागरिकों को दी जा रही सुविधा समाप्त कर दी. भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश जारी किया गया. इस बीच सीमा हैदर को लेकर भी लोगों की नजर उसपर बनी हुई है. इधर, सीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह अब भारत की बहू है, उसे यहीं रहने की इजाजत दी जाए.

सीमा अवैध रूप से आई थी भारत

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने यूपी के नोएडा निवासी सचिन मीणा से शादी की है. दोनों की जान-पहचान पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. सीमा शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. वह अपने बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल पहुंची और यहां से अवैध तरीके से मई 2023 में हिंदुस्तान में दाखिल हुई थी. वह अपने साथ चारों बच्चों को लेकर आई. उसने यहां आकर सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. हाल ही में दोनों को एक बच्चा भी हुआ है.