घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें टीवी और फ्रिज, लगेगा वास्तु दोष, घर में शुरू हो जाएंगी परेशानियां
एक मकान तभी घर बनता है जब उसमें परिवार के लोग मिलकर प्यार और खुशी से रहते हैं. घर में आराम और सुखद वातावरण सिर्फ आपसी प्रेम से ही नहीं, बल्कि सही तरीके से सजावट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सही स्थान से भी आता है. वास्तु शास्त्र में घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में कई बातें बताई गई हैं. आज हम बात करेंगे कि वास्तु के अनुसार आपके घर में फ्रिज, एसी और टीवी को किस दिशा में रखना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं
घर में हर वस्तु का अपना विशेष महत्व होता है. अगर हर सामान को उचित दिशा में रखा जाए तो उसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. वहीं, अगर गलत दिशा में रखा जाए तो नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. तो आइए जानते हैं अगर आपके घर में कूलर, फ्रिज या टीवी है, तो इन्हें कहां और कैसे रखना चाहिए.
एसी (AC) कहां लगाना चाहिए?
एसी को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा (अग्नि कोण) में लगाना शुभ माना जाता है. अगर इस दिशा में एसी लगाना संभव न हो, तो स्प्लिट एसी का बाहरी यूनिट दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाया जा सकता है. इनडोर यूनिट को आप उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. एसी कभी भी पश्चिम दिशा में न लगाएं, वरना घर में धन की स्थिरता कम हो सकती है और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं.
फ्रिज कहां रखें?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्रिज को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) या उत्तर-पूर्व कोण (नैऋत्य कोण) में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज को पश्चिम दिशा या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना श्रेष्ठ माना गया है. फ्रिज का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुलना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. ध्यान रखें कि फ्रिज दीवारों और कोणों से कम से कम एक फीट की दूरी पर रखा हो.
टीवी किस दिशा में लगाएं?
टीवी हर घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. टीवी को पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना शुभ होता है. लिविंग रूम या ड्राइंग रूम में टीवी पूर्व दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. पूर्व दिशा की ओर मुख करके टीवी देखने से मानसिक शांति और सकारात्मकता बढ़ती है.